उत्तर प्रदेश: प्रवासी मजदूरों की घर वापसी बना उनका आखरी सफर, औरैया में 2 ट्रकों की टक्कर में 24 मजदूरों की हुई मौत, दुर्घटना में 36 घायल

कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने 'भाषा' को बताया कि शनिवार सुबह एक डीसीएम मेटाडोर दिल्ली से मजदूरों को लेकर आ रही थी। इनमें से कुछ मजदूर औरैया और कानपुर देहात मार्ग पर मेटाडोर को रोककर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी राजस्थान के जयपुर से मजदूरों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने इस मेटाडोर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरे ।

औरैया में सड़क दुर्घटना (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 16 मई: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया जिले में शनिवार सुबह ट्रक और डीसीएम वाहन की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 36 अन्य मजदूर घायल हो गये. इनमें से 14 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सैफेई इटावा के पीजीआई में भर्ती कराया गया है. इन दोनों वाहनों में ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे.

कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल (Mohit Agrawal) ने को बताया कि शनिवार सुबह एक डीसीएम मेटाडोर दिल्ली से मजदूरों को लेकर आ रही थी. इनमें से कुछ मजदूर औरैया और कानपुर देहात मार्ग पर मेटाडोर को रोककर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. तभी राजस्थान के जयपुर से मजदूरों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने इस मेटाडोर को टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 305 प्रवासी श्रमिकों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाये गये : राज्य सरकार

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरे. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईजी कानपुर को दुर्घटना के कारणों पर तत्काल एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

Share Now

\