देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए

मुंबई, 26 जून महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,449 हो गई। राज्य में इस वायरस के संक्रमण से अभी और किसी व्यक्ति के मौत की खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने एक बयान में कहा है कि नए मामले मुंबई (सात), पुणे (छह), छत्रपति संभाजीनगर (तीन), पिंपरी-चिंचवाड़ (एक), पनवेल (एक), नागपुर (एक), नवी मुंबई (एक), सतारा (दो), रायगढ़ (एक) और कोल्हापुर (एक) जिले में सामने आए।

विभाग ने कहा कि एक जनवरी से राज्य भर में कोरोना वायरस के लिए 27,963 नमूनों की जांच की गयी है और अब तक 2,225 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इस वर्ष अब तक मुंबई में संक्रमण के 980 मामले सामने आए हैं, जिनमें जून के 539 मामले शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि एक जनवरी से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 36 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 35 को सह-रुग्णताएं थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)