देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 235 नए मामले, चार मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मिजोरम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 235 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,634 हो गयी जबकि इस दौरान चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44 पहुंच गयी।
आइजोल, दो जून मिजोरम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 235 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,634 हो गयी जबकि इस दौरान चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44 पहुंच गयी।
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बुधवार को टि्वटर पर इस बात की जानकारी दी।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,243 हो गयी है। बीते 24 घंटे में 133 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी। राज्य में अब तक 9,347 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
नए मामलों में आइजोल में सर्वाधिक 164 नए मामले सामने आए, इसके बाद लांगतलाई में 20 और लुंगलेई में 18 मामले दर्ज किए गए।
नए संक्रमितों में 41 बच्चे शामिल हैं।
राज्य में अब तक 3,97,433 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मिजोरम में अब तक 2,59,498 लोग कोविड रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)