शिलांग, 21 अगस्त मेघालय में शनिवार को कोविड-19 के 231 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,448 हो गयी, जबकि आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,269 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अमन वार के मुताबिक पूर्वी खासी हिल्स जिले में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हुई जबकि पूर्वी जयंतिया हिल्स, पश्चिम खासी हिल्स, री भोई और साउथ वेस्ट गारो हिल्स जिले में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से जान हुई।
संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी खासी हिल्स जिले से 86 नये मरीज मिले। इसके अलावा री भोई से 54 और पश्चिम जयंतिया हिल्स से 50 नये मामले सामने आए।
डॉ वार के मुताबिक मेघालय में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,136 हो गयी है। राज्य में अब तक 69,043 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
डॉ वार के मुताबिक मेघालय में 12.72 लाख लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा चुके हैं, जिनमें से 2,77,960 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)