देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 226 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

हैदराबाद, 21 जनवरी तेलंगाना में कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.92 लाख से ज्यादा हो गयी है।

राज्य सरकार के बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,584 हो गई।

राज्य सरकार द्वारा 20 जनवरी रात आठ बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 39 नए मामले सामने आए। इसके बाद करीमनगर और मेडचल मल्काजगिरि में 16-16 मामले सामने आए।

राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 2,92,621 मामले सामने आए हैं। इनमें से 2,87,117 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक 3920 लोगों का इलाज चल रहा है। तेलंगाना में बुधवार को 31,647 नमूनों की जांच के साथ अब तक 75.74 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)