देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 22,543 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले 10,60,308 हुये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 22,543 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 10,60,308 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 13 सितंबर महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 22,543 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 10,60,308 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण 416 और मौतें होने से राज्य में बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,531 हो गई।

यह भी पढ़े | कांग्रेस का तंज, कहा- कोरोना के खिलाफ BJP की “सुनियोजित” लड़ाई रोज के एक लाख केस तक पहुंच गई: 13 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उसने बताया कि आज दिन में 11,549 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 7,40,061 तक पहुंच चुकी है।

विभाग ने एक बयान में बताया कि राज्य में अब 2,90,344 लोगों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Hindi Diwas 2020: हिंदी दिवस विशेष पर जानें हिंदी से जुड़ी खास बातें.

महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 69.8 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.79 प्रतिशत है।

रविवार को, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,085 नए मामले सामने आए, जबकि बीमारी से 41 मौतें हुईं। नये मामलों के साथ महानगर में संक्रमितों की संख्या 1,69,741 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 8,150 है।

राज्य में अब तक कुल 52,53,676 जांच हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\