अमरावती, 13 जून आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 222 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,676 हो गई है। इसके अलावा दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 82 तक पहुंच गई है।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उपचार से स्वस्थ हुए 94 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,185 हो गई है।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 200 ‘सुरक्षित घर’ बनाएगी बंगाल सरकार.
विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर वी विजय चंद के अनुसार चार महीने की बच्ची ने सफलतापूर्वक कोरोना वायरस को मात दी। शुक्रवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बच्ची अपनी मां के साथ रहने पर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी। 25 मई को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने के चलते उसे 18 दिन तक वेंटिलेटर पर रखकर निगरानी की गई।
कलेक्टर ने कहा,''इसके बाद बच्ची की फिर जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट में उसके ठीक होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।''
कोविड-19 पर जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि नए संक्रमित पाए गए लोगों में 186 स्थानीय जबकि 33 लोग दूसरे राज्यों से आए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 14,477 नमूनों की जांच की गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को कृष्णा जिले में दो लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)