देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 2,216 नए मामले, 11 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 13 सितंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,57,096 हो गयी है, वहीं संक्रमण से एक दिन में 11 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 961 हो गयी है।

राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में 17 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान.

शनिवार रात आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 1,24,528 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और 31,607 लोगों का इलाज चल रहा है।

राज्य में सर्वाधिक मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सामने आए हैं जिनकी संख्या 341 है।

यह भी पढ़े | Delhi Riots Police Chargesheet: दिल्ली हिंसा मामले में सीताराम येचुरी का नाम, कांग्रेस संसद में उठाएगी मुद्दा.

राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में प्रति दस लाख आबादी पर 57,504 नमूनों की जांच की गयी है।

राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.61 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.65 प्रतिशत है।

तेलंगाना में संक्रमण से लोगों के स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत 77.84 प्रतिशत से अधिक है और 79.2 फीसद के स्तर पर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)