विदेश की खबरें | मंकीपॉक्स के नए मामलों में 21 प्रतिशत की गिरावट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बीते सप्ताह मंकीपॉक्स के 5,907 मामले दर्ज किए गए। उसने बताया कि दो देशों ईरान व इंडोनेशिया में इसका पहला मामला सामने आया है। अप्रैल के अंत से लेकर अब तक 98 देशों में मंकीपॉक्स के 45,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बीते सप्ताह मंकीपॉक्स के 5,907 मामले दर्ज किए गए। उसने बताया कि दो देशों ईरान व इंडोनेशिया में इसका पहला मामला सामने आया है। अप्रैल के अंत से लेकर अब तक 98 देशों में मंकीपॉक्स के 45,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बीते महीने दुनियाभर में मंकीपॉक्स के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 60 प्रतिशत अमेरिका से सामने आए। यूरोप में 38 प्रतिशत मामले सामने आए।

एजेंसी ने कहा कि अमेरिका में संक्रमण के मामलों में ''निरंतर तेज वृद्धि'' देखी ।

जुलाई के आरंभ में डब्ल्यूएचओ-यूरोप के निदेशक हैंस क्लूज ने कहा था कि संक्रमण के जितने मामले सामने आए है, उनमें से 90 प्रतिशत यूरोपीय देशों में सामने आए हैं।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले सप्ताह दैनिक मामलों में गिरावट देखने के बाद कहा था कि देश में मंकीपॉक्स का प्रकोप धीमा पड़ रहा है, इसके ''शुरुआती संकेत'' मिलने लगे हैं।

डब्ल्यूएचओ की ताजा रिपोर्ट के आधार पर यह माना जा रहा है कि यूरोप में मंकीपॉक्स के प्रसार में कमी आनी शुरू हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\