देश की खबरें | कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करके फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 21 व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनगर, 15 मई जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लागू कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करके फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इन लोगों को श्रीनगर और शोपियां में गिरफ्तार किया गया है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया, ‘‘20 लोगों को श्रीनगर में जबकि एक व्यक्ति को शोपियां से गिरफ्तार किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां विभिन्न कारणों से की गई हैं, खासतौर पर कोरोना वायरस कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्तियों में एक कलाकार भी शामिल है जिसने फलस्तीन के समर्थन में भित्तिचित्र बनाया था और इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन करने वाले कुछ व्यक्ति भी शामिल हैं।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इस बीच दक्षिण कश्मीर के एक धार्मिक उपदेशक सरजान बरकाती को भी ईद के मौके पर भड़काउ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

बरकाती को पिछले साल ही अक्टूबर में करीब चार साल के बाद रिहा किया गया था। उसी ने 2016 में आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद प्रदर्शनों का नेतृत्व किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)