देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,040 नये मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

मुंबई, 13 अगस्त महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,040 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,70,258 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,168 हो गई।

इससे पहले महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,975 मामले सामने आए थे जबकि पांच मरीजों की मौत हुई थी।

संक्रमण के नये मामलों में मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 1,222 नये मामले सामने आए। इसके बाद पुणे क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 312 नये मामले सामने आए हैं। नवी मुंबई इलाके में एक मरीज की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,048 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही, ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,10,243 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 11,847 है। संक्रमण दर 5.96 प्रतिशत है।

राज्य में बीते 24 घंटे में 34,186 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गयी। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)