देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 204 नए मामले, संक्रमण से कोई मौत नहीं

श्रीनगर ,22 सितंबर जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 200 से अधिक नए मामले सामने आए जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,28,418 हो गए। दो माह में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के 204 नए मामलों में से जम्मू प्रखंड से 45 और कश्मीर प्रखंड से 159 नए मामले सामने आए हैं। दो माह में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं, इससे पहले 16 जुलाई को संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए थे।

अधिकारियों ने कहा कि यहां 1,536 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3,22,463 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

अबतक 4,419 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में ब्लैक फंगस के 46 मामले हैं।

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 212 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,17,615 हो गए,वहीं चार और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,643 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि शिमला में दो मरीजों की और हमीरपुर और मंडी में एक-एक मरीज की मौत हुई। पिछले 24 घंटों में 100 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)