पुडुचेरी, दो अगस्त केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस से 200 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,806 हो गई जबकि एक मरीज की मौत से मृतकों की संख्या 52 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी में अब भी 1,445 लोग संक्रमित हैं जबकि अभी तक 2,309 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में इस बीमारी से मरने वाले लोगों की दर 1.4 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 886 नमूनों की जांच में 200 लोग संक्रमित पाए गए।
इस अवधि के दौरान कुल 111 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 3,806 है।
यहां जिपमर अस्पताल में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या 52 हो गई। बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था।
अभी तक कुल 40,652 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 36,142 संक्रमित नहीं पाए गए। बाकी के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है।
कुमार ने बताया कि 242 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं। इनमें से 231 पुडुचेरी में तथा 11 अन्य यनम में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)