200 भारतीय अमेरिकी संगठनों ने कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में भारत की सराहना की
इन भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि वे इस संकट से निपटने और अनमोल मानव जीवन की रक्षा के लिए अकसर निजी खतरा मोल लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों, सरकारों और निजी, सार्वजनिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर अथक काम कर रहे लोगों के ‘‘प्रयासों को सलाम’’ करते हैं।
वाशिंगटन, 10 अप्रैल करीब 200 भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए धैर्य, अनुशासन एवं सामाजिक चेतना दिखाने के लिए भारत के लोगों की सराहना की है।
इन भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि वे इस संकट से निपटने और अनमोल मानव जीवन की रक्षा के लिए अकसर निजी खतरा मोल लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों, सरकारों और निजी, सार्वजनिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर अथक काम कर रहे लोगों के ‘‘प्रयासों को सलाम’’ करते हैं।
संदेश में कहा गया है, ‘‘हम इस वायरस से निपटने के लिए समय पर उठाए गए व्यापक कदमों और बंद के दौरान पैदा होने वाली मुश्किलों को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में मिलकर काम कर रही भारत सरकार एवं राज्यों के प्रयासों की सराहना करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मुश्किल समय में धैर्य, संयम, अनुशासन एवं सामाजिक चेतना दिखाने के लिए भारत के नागरिकों को सलाम करते हैं।’’
संदेश में कहा गया हहै, ‘‘हम सभी भाइयों एवं बहनों से अपील करते हैं कि वे इस कठिन समय में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन एवं सलाह का पालन करें, भरोसा कायम रखें और मजबूत बने रहें।’’
संगठनों ने कह, ‘‘अमेरिका में हम सभी और पूरी दुनिया इस संकट से जूझ रही है और इससे उबरने के संकल्प में एकजुट है ताकि बेहतर भविष्य सुनिश्चित हो सके।’’
उल्लेखनीय है कि ‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुसार विश्व भर में 16 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इस संक्रमण से 95,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में इस वायरस से 199 लोगों की मौत हुई है और 6,412 लोग इससे संक्रमित हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)