देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1919 नये प्रकरण : मौत का आंकड़ा 1084 पहुंचा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में संक्रमण के 1919 मामले बीते 24 घंटे में सामने आये हैं जबकि 38 मौतों के साथ कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 1084 हो गयी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 45, 363 मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में संक्रमण के 1919 मामले बीते 24 घंटे में सामने आये हैं जबकि 38 मौतों के साथ कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 1084 हो गयी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 45, 363 मामले हैं।

अपर मुख्य सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 16, 445 है। उन्होंने बताया कि 27, 634 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं।

यह भी पढ़े | Earthquake in Andaman and Nicobar Islands: दूसरी बार भूकंप से दहला अंडमान निकोबार, रिक्टर पैमाने पर 5.0 थी तीव्रता.

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में बताया गया कि 38 मौतों में से सबसे अधिक आठ लोगों की जान कानपुर में गयी । प्रयागराज में पांच, मुरादाबाद में तीन, गोरखपुर, रामपुर और झांसी में दो दो तथा मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, लखनउ, फिरोजाबाद, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, देवरिया, राय बरेली, भदोही, मिर्जापुर, बरेली, फर्रूखाबाद, उन्नाव और बागपत में एक एक व्यक्ति की मौत हुई ।

बुलेटिन के मुताबिक अब तक सबसे अधिक 110 मौतें कानपुर में हुई हैं । आगरा में 96 और मेरठ में 94 लोगों की जान अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से जा चुकी है ।

यह भी पढ़े | बकरीद को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी.

प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड में 16, 454 लोग भर्ती हैं । उनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है । पृथकवास केन्द्रों में 4142 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में 54 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। कुल 54, 207 नमूनों की जांच की गई है। कुल मिलाकर अब तक 13, 79, 534 नमूनों की जांच की गई है।

प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से बृहस्पतिवार को पांच-पांच नमूनों के 2907 पूल लगाये गये, जिनमें से 432 पूल पॉजिटिव निकले जबकि दस-दस नमूनों के 432 पूल लगाये गये, जिनमें से 66 पूल पॉजिटिव पाये गये।

उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है। इस ऐप के जरिए जिन लोगों को अलर्ट आये, ऐसे 2, 86, 406 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन कर उनका हालचाल लिया गया।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सर्विलांस का कार्य लगातार चल रहा है । कुल 29, 873 कंटेनमेंट एरिया में 1, 24, 35, 528 घरों में 6, 34, 41, 383 लोगों का सर्विलांस किया गया है ।

उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में 'डोर टू डोर' सर्वे का अभियान चल रहा था, जिसके तहत लोगों के घरों पर नंबर लिखे गये, तारीख लिखी गयी और स्टिकर लगाये गये । ये अभियान 15 जुलाई को समाप्त हुआ और इस दौरान पौने दो लाख लोग ऐसे मिले, जिनमें खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसी बातें दिखायी पडी हैं । उन सभी के नमूने एकत्र करने का अभियान चल रहा है ।

प्रसाद ने बताया कि सर्वे के दौरान टीमों ने 75 जिलों में घर घर जाकर जानकारी एकत्र की । पहले से बीमार लोगों के बारे में पूछा, उनका ब्यौरा तैयार किया । उस डाटा का हम उन्हें सावधान करने और बीमारी के प्रबंधन के लिए भी इस्तेमाल करेंगे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\