देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में 19 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में 19 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 359 हो गई है।

ईटानगर, 13 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में 19 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 359 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नए मामलों में 11 राजधानी संकुल क्षेत्र में, सात मामले चांगलांग जिले में और एक मामला नामसाई में सामने आया है।

यह भी पढ़े | Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट के संपर्क में राहुल और प्रियंका गांधी, मनाने की कोशिशें तेज- सूत्र.

राजधानी संकुल में ईटानगर, नहारलागुन, निर्जुली और बंदेरदेवा शहर शामिल हैं।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने कहा, ‘‘राजधानी संकुल में 11 में से सात नए मामले नहारलागुन के अलग-अलग क्षेत्रों में पाए गए हैं जबकि एक मरीज ईटानगर में होटल दोनी पोलो अशोक के पास पाया गया।’’

यह भी पढ़े | यूपी में कोरोना संकट के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का राज्य में टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार प्रतिदिन करने का आदेश.

उन्होंने कहा कि राजधानी क्षेत्र में तीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) में दो और एक नाहरलागुन के टोमो रिबा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान में एक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाया गया।”

उन्होंने बताया कि सभी मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं और उन सभी को कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है।

राजधानी संकुल क्षेत्र में अभी तक 123 मामले सामने आए हैं जो सर्वाधिक हैं। इसके बाद चांगलांग में 38, पश्चिमी कामेंग में 15, नामसाई में 14 और लोअर सुबनसिरी में 12 मामले सामने आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल 219 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 138 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\