देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,972 नए मामले, 71 मरीजों की मौत

अमरावती/इम्फाल/श्रीनगर, तीन मई आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,972 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,63,994 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,277 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में अब तक कुल 10,03,935 लोग ठीक हो चुके हैं।

इसके मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 71 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 8,207 तक पहुंच गई।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,51,852 मरीज उपचाराधीन हैं।

उधर, मणिपुर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 362 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32,523 हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 422 तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि मणिपुर में फिलहाल 2,071 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक कुल 30,030 लोग ठीक हो चुके हैं।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को संक्रमण के 3,733 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,87,219 तक पहुंच गई।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 51 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,421 तक पहुंच गईं।

नए मामलों में जम्मू संभाग में 1,294 नए मामले जबकि कश्मीर में 2,439 मामले दर्ज किए गए।

केंद्र शासित प्रदेश में 34,567 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 1,50,213 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)