पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि शनिवार को सामने आए 187 नए मामलों में से 142 संक्रमित नांदेड़ से आए श्रद्धालु हैं।

जमात

चंडीगढ़, दो मई पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए। ये राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। इन मरीजों में महाराष्ट्र के नांदेड़ के हजूर साहिब गुरुद्वारा से आए 142 श्रद्धालु भी शामिल हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 772 हो गई है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि शनिवार को सामने आए 187 नए मामलों में से 142 संक्रमित नांदेड़ से आए श्रद्धालु हैं।

वहीं, शुक्रवार को सामने आए 105 संक्रमण के मामलों में से 91 मामले श्रद्धालुओं से संबंधित थे।

शनिवार को सामने आए नए मामलों में 53 मरीज अमृतसर से, होशियारपुर से 31, मोगा से 22, पटियाला और लुधियाना से 21-21, जालंधर से 15, फिरोजपुर से नौ, फतेहगढ़ साहिब से छह, मुक्तसर से तीन, मोहाली से दो और गुरदासपुर, संगरुर, कपूरथला और रूपनगर से एक-एक मामला सामने आया।

राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिन के पृथक-वास में रखने का आदेश दिया हुआ है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोविड-19 संक्रमण के मरीज हैं।

कुल मामलों में से अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 112 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\