देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक सहित 181 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ में रविवार को कांग्रेस के एक विधायक समेत 181 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और संक्रमितों की कुल संख्या 9,608 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 58 हो गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर , दो अगस्त छत्तीसगढ़ में रविवार को कांग्रेस के एक विधायक समेत 181 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और संक्रमितों की कुल संख्या 9,608 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 58 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhoomi Pujan Live Streaming Schedule: डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर देखें अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह की लाइव कवरेज.

राज्य में रविवार को 381 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

कांग्रेस विधायक और भिलाई नगर निगम के मेयर देवेंद्र यादव (29) ने ट्वीट किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

यह भी पढ़े | कर्नाटक: सीएम बीएस येदियुरप्पा का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती.

अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 6,991 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है और 2,559 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

राजकुमार

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\