देश की खबरें | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 3,806 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मिजोरम में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 3,806 हो गए। नए मामलों में चार सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं।
आइजोल, 28 नवम्बर मिजोरम में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 3,806 हो गए। नए मामलों में चार सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 18 में से सबसे अधिक 10 मामले आइजोल जिले में सामने आए। इसके बाद सेरछिप और लांगतलाई में चार-चार मामले सामने आये।
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से केवल पांच मरीजों में संक्रमण के लक्षण पाए गए थे।
उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के तीन और असम राइफल्स का एक जवान भी नए संक्रमितों में शामिल हैं।
यह भी पढ़े | Farmers Protest: वाटर कैनन बंद करने वाले शख्स पर लगा अटेम्प्ट टू मर्डर का चार्ज, देखें वीडियो.
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 434 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है जबकि 3,367 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी तक यहां पांच लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी तक कुल 1,48,003 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,447 नमूनों का परीक्षण बृहस्पतिवार को किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)