देश की खबरें | हरियाणा में 18 आईएएस, सात एचसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तुरंत प्रभाव से 18 आईएएस और सात एचसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया।
चंडीगढ़, नौ जून हरियाणा सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तुरंत प्रभाव से 18 आईएएस और सात एचसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव, अमनीत पी कुमार को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
नगर निगम आयुक्त (पंचकूला) सुमेधा कटारिया को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है ।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे गणेशन को माध्यमिक शिक्षा निदेशक और स्कूली शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है।
यह भी पढ़े | Karnataka Legislative Council Polls: कर्नाटक विधान परिषद की सात सीटों पर 29 जून को होगा चुनाव.
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशक और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के विशेष सचिव दुष्मांता कुमार बेहेरा को हफेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है ।
उपायुक्त करनाल एवं नगर निगम आयुक्त निशांक कुमार यादव को करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है ।
महेंद्रगढ़ के उपायुक्त जगदीश शर्मा को नगर निगम सोनीपत का आयुक्त बनाया गया है ।
रेवाड़ी के अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा को नगर निगम करनाल का आयुक्त नियुक्त किया गया है ।
एचसीएस (हरियाणा सिविल सेवा) अधिकारियों में सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त, दिनेश सिंह यादव को उच्च शिक्षा, हरियाणा का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) बनाया गया है।
हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पद्म सिंह को सामाजिक न्याय और अधिकारिता का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासनिक) बनाया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)