देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 178 नए मामले, एक मरीज की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 16 जनवरी ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 178 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 3,33,127 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,899 तक पहुंच गई है।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 103 संक्रमित विभिन्न पृथकवास केंद्रों के है।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 30 संक्रमित सुंदरगढ़ में मिले हैं जबकि संबलपुर और झारसुगुडा में क्रमश: 24 और 23 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने बताया कि आठ जिलों- बौद्ध, ढेंकनाल, जगतसिंहपुर, कंधमाल, केंद्रपाड़ा, क्योंझर, नयागढ़ और नबरंगपुर- में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से मौत का एकमात्र ताजा मामला सुंदरगढ़ से आया है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस समय 2,087 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 3,29,088 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। ओडिशा में संक्रमण की दर 4.53 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)