मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 171 नए मामले, आंकड़ा 3,785 तक पहुंचा

यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी।

जमात

भोपाल, 11 मई मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 171 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 3,785 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 221 पहुंच गया है।

यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में तीन, जबलपुर में दो और इंदौर में एक मरीज की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 90 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 45, भोपाल में 33, खरगोन में आठ, देवास, खंडवा एवं जबलपुर में सात—सात, बुरहानपुर में पांच, मंदसौर में चार, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन—तीन, धार में दो और छिंदवाड़ा, सीहोर, सागर, आगर मालवा, सतना, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 77 नये मामले आये हैं, जबकि भोपाल में 31, जबलपुर में 10, नीमच में 15 एवं खरगोन में आठ नये मरीज मिले हैं। इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1935 हो गई है, जबकि भोपाल में 774, उज्जैन में 237, जबलपुर में 133, खरगोन में 89, धार में 79, रायसेन में 64, खंडवा में 59, बुरहानपुर में 60, मंदसौर में 51, देवास में 48, होशंगाबाद में 37 और नीमच में 27 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि मंडला एवं सिवनी जिलों में आज पहली बार एक—एक कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 41 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 से संक्रमित पाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1,817 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,574 की हालत स्थिर है, जबकि 243 मरीज गंभीर हैं। प्रदेश में अब तक कुल 1,747 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 76,039 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\