ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 287 हुई
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि 12 नए मामले गंजाम जिले, तीन मयूरभंज और एक-एक मामला भद्रक तथा सुंदरगढ़ जिले में सामने आया।
भुवनेश्वर, नौ मई ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 287 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि 12 नए मामले गंजाम जिले, तीन मयूरभंज और एक-एक मामला भद्रक तथा सुंदरगढ़ जिले में सामने आया।
गंजाम जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 83 हो गई है। भद्रक में कुल मामलों की संख्या 25 है और सुंदरगढ़ में संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 222 लोगों का उपचार चल रहा है और 63 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। भुवनेश्वर के दो लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 298 लोगों को अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 3,348 लोगों की जांच की। ओडिशा में अभी तक 56,322 नमूनों की जांच की गई है।
विभाग के आकलन के अनुसार राज्य के कुल 287 मामलों में से 240 मामले पांच जिलों से सामने आए। गंजाम में 83, जाजपुर में 55, खुर्दा में 50, बालासोर में 27 और भद्रक में 25 मामले सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि आठ दिनों में गंजाम में 83 मामले सामने आए। इन मामलों में से ज्यादातर वे लोग संक्रमित पाए गए, जो सूरत से लौटे हैं।
आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले में 13 मामले सामने आए जबकि तटीय केंद्रपाड़ा में आठ मामले सामने आए। उत्तरी जिलों मयूरभंज में सात और जगतसिंहपुर में पांच लोग संक्रमित पाए गए।
कटक, झारसुगुडा, बलांगीर, क्योंझर और कालाहांडी में दो-दो और पुरी, ढ़ेंकानाल, देवगढ़ तथा कोरापुट जिलों में एक-एक मामला सामने आया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)