नोएडा, नौ जुलाई उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 168 नए मामले आने के साथ ही जिले में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,178 हो गई है।
जिले में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ ही जिले में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। 125 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर मनोज कश्यप ने बताया कि आज सुबह तक कोविड-19 के 168 नए मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 3,178 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 2,136 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जबकि 1,011 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
यह भी पढ़े | TikTok Pro फर्जी ऐप से रहें दूर, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना, महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया आगाह.
उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर उपचार के दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिन से से जनपद में रोजाना 3,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की जा रही है।
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुभाष एलवाई ने जनपद के लोगों से अपील किया है कि वे कोविड-19 को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि संक्रमण उन्मूलन के लिए रैपिड एंटीजन किट और आरटी-पीसीआर के माध्यम से 40 टीमें लगातार जांच कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि निषिद्ध क्षेत्र और संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में 1,500 लोगों की सर्विलांस टीम लगातार काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दो उप जिलाधिकारी सहित कई डॉक्टर और पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने यहां के लोगों से अपील किया कि वे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY