160 सरकारी कर्मचारियों ने एक महीने का वेतन हरियाणा कोविड-19 कोष में दिया
अंबाला के कर्मचारी नरेश ने कहा कि उसके परिवार ने उसे ऐसा निर्णय करने के लिए प्रोत्साहित किया।
चंडीगढ़, दस अप्रैल हरियाणा कोविड-19 राहत कोष में 160 सरकारी कर्मचारियों ने अपने एक महीने का वेतन दान में दिया है जिसमें अंबाला का एक कार्यालय सहायक, गुड़गांव के एक शिक्षक, पुलिस का एक सिपाही और एक नर्स शामिल हैं।
अंबाला के कर्मचारी नरेश ने कहा कि उसके परिवार ने उसे ऐसा निर्णय करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अंबाला जिले के नारायण गढ़ के गांव में रहने वाले नरेश ने कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है इसलिए उसने एक छोटा योगदान करने के बारे में सोचा।
अपने पूरे महीने का वेतन कोष में दान करने वाली सरकारी नर्स शशिबाला ने कहा, ‘‘हम वर्ष भर कमाते हैं लेकिन जब देश को हमारे सहयोग की जरूरत है तो यह छोटा योगदान किया जा सकता है। कई गरीब लोगों को इस संकट के समय में हमारे सहयोग की जरूरत है।’’
मुख्यमंत्री एम एल खट्टर द्वारा राज्य के लोगों को टेलीविजन पर दिए गए संदेश के दौरान शशिबाला ने उनसे कहा, ‘‘मैंने किसी से परामर्श नहीं लिया और खुद से निर्णय किया। मुझे डर था कि मेरे पति गुस्सा होंगे।’’
हरियाणा पुलिस में सिपाही रवि ने कहा कि देश के लिए उनकी तरफ से यह छोटा योगदान है।
खट्टर ने बताया कि इन कर्मचारियों के अलावा समाज के विभिन्न तबकों से योगदान मिल रहा है और अभी तक 70 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हो चुकी है।
नीरज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)