यरूशलेम, 16 सितंबर (एपी) इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में 16 लोग मारे गए हैं, जिनमें पांच महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। फलस्तीनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सोमवार को तड़के हुए हमले में मध्य गाजा स्थित नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक घर ध्वस्त हो गया, जिसमें चार महिलाओं और दो बच्चों सहित कम से कम 10 लोग मारे गए।
अवाडा अस्पताल (जहां शव लाए गए) ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और बताया कि 13 अन्य लोग घायल हुए हैं। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि मृतकों में एक महिला, उसका बच्चा और उसके पांच भाई-बहन शामिल हैं।
हमास द्वारा संचालित सरकार के तहत काम करने वाले प्रथम प्रतिक्रिया दल, सिविल डिफेंस के अनुसार गाजा शहर में एक घर पर हुए एक अन्य हमले में एक महिला और दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई।
वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस युद्ध (इजराइल-हमास) में अबतक 41,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)