देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 1,579 नये मामले, पांच और मौतें
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 21 अक्टूबर तेलंगाना में कोविड-19 के 1,579 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2.26 लाख तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण पाँच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,287 हो गई।

बुधवार को जारी किए गए एक सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 256 मामले सामने आए, इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी में 135 और खम्मम में 106 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | अमेजन के एक डिलीवरी बॉय पर लागा ग्राहक के साथ धोखाधड़ी का आरोप, डिलीवरी बॉय से मोबाइल बरामद और मामला दर्ज- दिल्ली पुलिस: 21 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,449 है। 20 अक्टूबर को 41,475 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 39.40 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

बुलेटिन में कहा गया कि प्रति दस लाख जनसंख्या पर 1.05 लाख नमूनों की जांच की गई है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases Update Agra: आगरा में COVID19 मामलों में दर्ज की जा रही गिरावट, पिछले 14 घंटों में 42 नए मामले दर्ज.

राज्य में कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.5 प्रतिशत है।

तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 90.38 फीसदी है, जबकि देश में यह 88.8 फीसदी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)