देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,570 नए मामले, 25 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, छह अक्टूबर मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,570 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,38,668 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 25 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,488 हो गयी है।

यह भी पढ़े | BJP Leader Murder Case: पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ में बीजेपी नेता की हत्या, CID ने 2 को किया गिरफ्तार.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर पांच, भोपाल व जबलपुर में तीन-तीन, ग्वालियर व सीहोर में दो-दो, तथा खरगोन, सागर, नरसिंहपुर, रतलाम, बैतूल, दमोह, सतना, छिंदवाड़ा, रायसेन एवं अलीराजपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 602 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 410, उज्जैन में 95, सागर में 111, जबलपुर में 165 एवं ग्वालियर में 138 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | Dark Web: मनिपाल इंजीनियरिंग का छात्र 15 लाख रुपये के MDMA के साथ गिरफ्तार, डार्क वेब के जरिये मंगवाया था ड्रग्स.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 425 नए मरीज इंदौर जिले में सामने आये हैं, जबकि भोपाल में 170, ग्वालियर में 70 एवं जबलपुर में 141 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,38,668 संक्रमितों में से अब तक 1,18,039 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 18,141 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को 2,161 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)