देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए, आंकड़ा 4,813 तक पहुंचा
जियो

अमरावती, आठ जून आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,813 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य सचिवालय में भी कोविड-19 के मरीजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और सोमवार को भी दो और सरकारी कर्मचारी संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़े | कोरोना के धारावी में सोमवार को नए 12 मरीज पाए गए, किसी की मौत नहीं: 8 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उद्योग विभाग के विशेष मुख्य सचिव करिकल वलावन ने आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा है। सचिवालय में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद अन्य विभाग के कर्मचारी भी ऐसा ही चाहते हैं।

पिछले दस दिन के अंदर सचिवालय में कोविड-19 के सात मरीज सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Lockdown: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन.

हालिया बुलेटिन के मुताबिक, 154 नए मामलों में से 125 स्थानीय हैं और 28 अन्य राज्यों से जबकि एक विदेश से लौटा है।

बुलेटिन के मुतबिक, किसी मरीज की मौत नहीं हुई और राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 51 मरीज को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

वर्तमान में राज्य में 2,027 मरीज हैं। सरकार अब तक 4,69,276 नमूनों का परीक्षण कर चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)