देश की खबरें | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,531 नए मामले, छह लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 1,330 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 30 अक्टूबर तेलंगाना में कोविड-19 के 1,531 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी के यहां कुल 2,37,187 मामले हो गए। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित छह और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,330 हो गई। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में 29 अक्टूबर को रात आठ बजे तक के आंकड़े देते हुए कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सर्वाधिक 293 मामले सामने आए। इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 120 और रंगारेड्डी जिले में संक्रमण के 114 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | MP By-election 2020: उप-चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर बोल रही हैं हमला, CM शिवराज ने कहा- अनर्गल आरोप लगाकर जनता का ध्यान मुद्दों से हटाने का प्रयास कर रही है विपक्ष.

राज्य में 18,456 मरीजों का संक्रमण का इलाज चल रहा है और बृहस्पतिवार को 43,790 नमूनों की जांच की गई।

कुल मिलाकर अब तक तेलंगाना में 42,40,748 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

यह भी पढ़े | UP: मथुरा में क्राइम सीरियल देखकर 11वीं के छात्र ने पिता की हत्या की, मां ने 10 साल की बेटी को भी षड्यंत्र में किया शामिल.

बुलेटिन के अनुसार प्रति दस लाख आबादी पर 1,13,937 नमूनों की जांच की गयी है।

राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 प्रतिशत है।

तेलंगाना में कोविड-19 से लोगों के स्वस्थ होने की दर 91.65 प्रतिशत है, वहीं देश में यह दर 91 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)