देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 152 नए मामले, कुल संख्या 3,600 से अधिक हुई

तिरूवनंतपुरम, 24 जून केरल में कोरोना वायरस के अब तक एक दिन में सर्वाधिक 152 मामले बुधवार को सामने आए जिन्हें मिला कर राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 3,603 हो गई।

राज्य में 1.50 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन: 24 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इनमें से 144 व्यक्ति विदेश और अन्य राज्यों से वापस लौटे हैं।

राज्य में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | बीजेपी पार्षद अनामिका मिथिलेश और निर्मल जैन दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली के उपमहापौर निर्वाचित.

मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 1,691 मरीजों का इलाज चल रहा था जिनमें से 89 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

नए मामलों में से 98 व्यक्ति विदेश से लौटे हैं और 46 अन्य राज्यों से वापस आए हैं। 15 मरीज दिल्ली से, 12 पश्चिम बंगाल से और पांच महाराष्ट्र से वापस आए हैं।

विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि आठ व्यक्ति संक्रमितों के संपर्क में आ कर प्रभावित हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)