देश की खबरें | कोरोना वायरस से 15 और लोगों की मौत : संक्रमण के मामलों का आंकड़ा हुआ 20 हजार के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में कोविड—19 संक्रमित 15 और लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा संक्रमण के 654 नये मामले भी सामने आये हैं। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का अब तक का आंकड़ा 20,000 के पार हो चुका है।

लखनऊ, 25 जून उत्तर प्रदेश में कोविड—19 संक्रमित 15 और लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा संक्रमण के 654 नये मामले भी सामने आये हैं। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का अब तक का आंकड़ा 20,000 के पार हो चुका है।

प्रदेश के गृह और सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड—19 संक्रमित 15 और लोगों की मौत हो गयी है। राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 611 हो गयी है।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज संक्रमण के 654 नये मामले आये हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 20193 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि उनमें से 13119 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। राज्य में गत एक जून से ‘अनलॉक वन’ की शुरुआत के बाद से संक्रमण के 12370 मामले सामने आये हैं। प्रदेश में एक जून तक कुल 7823 मामले थे और 213 लोगों की मौत हुई थी जो आंकड़ा अब 611 हो गया है।

यह भी पढ़े | वाराणसी के लंगड़ा आम के बाद अब काला चावल बढ़ाएगा विदेशियों का जायका, ऑस्‍ट्रेलिया होगा निर्यात.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कानपुर, इटावा और फर्रुखाबाद में दो-दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर, लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, बरेली, मैनपुरी तथा ललितपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 85 मौतें आगरा में हुई हैं।

प्रदेश में इस वक्त 6463 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। अब तक 13119 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज 533 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी।

अवस्थी ने बताया कि बुधवार को प्रदेशभर में 16521 नमूनों की जांच की गई। अब तक छह लाख 20 हजार 954 जांच हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक 18 लाख 53 हजार 663 लोगों की ट्रैकिंग की गयी है। उनमें से 1623 लोगों में कोई न कोई लक्षण पाया गया है और इनमें से 1219 की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 217 संक्रमित पाये गये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\