देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 के 1492 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में सोमवार को कोविड-19 के 1492 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71,352 हो गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 21 सितंबर झारखंड में सोमवार को कोविड-19 के 1492 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71,352 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटो में एक और मरीज की मौत हो गयी। इस तरह, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 618 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Farm Bills Row: कृषि बिल को लेकर बोले TRS के कार्यकारी अध्यक्ष व मंत्री के.टी. रामा राव- अगर यह ऐतिहासिक क्षण है तो किसान जश्न क्यों नहीं मना रहे हैं.

पिछले चौबीस घंटों में 1492 नये मामलों की पुष्टि हुई। राज्य के कुल 71, 352 संक्रमितों में से 56,944 ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 13,790 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

पिछले चौबीस घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 87,377 नमूनों की जांच हुई।

यह भी पढ़े | Murder In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के औरैया में पति ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या, लाश को गोद में रखकर रोया.

पूर्वी सिंहभूम में 129 संक्रमित मिले जबकि राजधानी रांची में संक्रमण के 468 नए मामले आए।

गढ़वा में एक मरीज की मौत हो गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\