देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना के 14,718 नए मामले, 355 मरीजों की मौत, 9,136 मरीज स्वस्थ हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,718 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,33,568 हो गयी। इसके अलावा 355 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,444 तक पहुंच गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 27 अगस्त महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,718 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,33,568 हो गयी। इसके अलावा 355 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,444 तक पहुंच गई।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Earthquake In Assam: असम में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गई, किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं.

राज्य में अभी 1,78,234 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को 9,136 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 5,31,563 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: भोपाल के चिरायु अस्पताल में बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत, इलाज के दौरान उतारे गए सोने की चूड़ी, मंगलसूत्र, अंगूठी गायब.

राज्य की राजधानी मुंबई में 1,350 नए मामले सामने आए जबकि 30 मरीजों की मौत हो गयी। शहर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,40,882 हो गयी है वहीं मृतकों की संख्या बढकर 7,535 हो गई। मुंबई में अभी 19,463 मरीजों का इलाज चल रहा है।

पुणे शहर में 35 मरीजों की मौत के साथ 1,772 नए मामले सामने आए।

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को 355 मरीजों की मौत होने की रिपोर्ट मिली। इनमें से 236 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटों में हुई जबकि 83 मरीजों की मौत पिछले एक सप्ताह में हुई।

अधिकारी ने कहा कि 36 लोगों की मौत पिछले सप्ताह से भी पहले हुई थी लेकिन उन्हें बृहस्पतिवार के आंकड़ों में दर्शाया गया है।

ठाणे डिविजन में कोविड-19 के 3,505 नए मामले सामने आए। इस क्षेत्र में अब तक 12,521 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\