देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,440 नये मामले सामने आये

अमरावती, 23 जनवरी आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह नौ बजे तक 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,440 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 21,80,634 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।

इतनी अधिक संख्या में सामने आए नये मामलों ने पिछले साल अप्रैल-मई में महामारी की दूसरी लहर के चरम पर रहने के दिनों की यादें ताजा कर दी हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 83,610 हो गयी।

इसमें कहा गया है कि दैनिक संक्रमण दर करीब 32 प्रतिशत है।

ताजा बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 3,969 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही, राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 20,82,482 हो गयी।

इसमें कहा गया है कि संक्रमण से प्रदेश में चार और लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही, राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 14,542 हो गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)