देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 1,417 नए मामले, 13 लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,417 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,58,513 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से एक दिन में 13 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 974 हो गयी है।
हैदराबाद, 14 सितंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,417 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,58,513 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से एक दिन में 13 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 974 हो गयी है।
राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | Parliament Monsoon Session: पीएम मोदी ने दिया ऐसा बयान जिससे सेना के जवानों में भर जायेगा जोश.
शनिवार रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 1,27007 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और 30,532 लोगों का इलाज चल रहा है।
राज्य में सर्वाधिक मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सामने आए हैं जिनकी संख्या 264 है।
यह भी पढ़े | Aadhaar Card Update: ध्यान दें! आपका बच्चा 5 और 15 साल का है तो आधार में करवाएं यह जरुरी अपडेट.
राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में प्रति दस लाख आबादी पर 58,431 नमूनों की जांच की गयी है।
राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.61 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.64 प्रतिशत है।
तेलंगाना में संक्रमण से लोगों के स्वस्थ होने की दर 80.1 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत 77.87 प्रतिशत से अधिक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)