देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,417 मामले, 36 स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरूवनंतपुरम, 11 अगस्त केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,417 नये मामले सामने आये जिसमें 36 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं । इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कारण पांच और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 120 हो गया है ।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि आज 1,426 लोगों को संक्रमण से उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी ।

यह भी पढ़े | Plasma Bank for COVID-19 Treatment: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्लाज्मा बैंक खोलने की पहल बनी कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी.

उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों में से 1,242 लोग संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुये हैं जबकि 105 लोगों के संक्रमण के स्रोत के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है ।

तिरूवनंतपुरम जिले में तीन लोगों की मौत हुयी है जबकि कन्नूर एवं एर्नाकुलम जिलों में एक. एक व्यक्ति की मौत हुयी है ।

यह भी पढ़े | ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, हालत नाजुक: 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुख्यमंत्री ने बताया कि संक्रमितों में से 62 लोग विदेशों से आये हैं जबकि 72 लोग अन्य प्रदेशों से आये हैं ।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 31,625 नमूनों की जांच की गयी है ।

इस बीच मलप्पुरम जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये जिला कलेक्टर के गोपालकृष्ण ने जिले में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय किया है ।

जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, चिकित्सा, पेट्रोल पंपों आदि को इस लॉकडाउन से बाहर रखा गया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)