देश की खबरें | राजस्थान में बारिश जनित हादसों में 14 लोगों की मौत, करौली और हिंडौन में बाढ जैसे हालात
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में रविवार को जयपुर समेत पांच जिलों --अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा में भारी बारिश दर्ज की गई । करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये है। वहीं, राजधानी जयपुर में दिनभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा।
जयपुर, 11 अगस्त राजस्थान में रविवार को जयपुर समेत पांच जिलों --अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा में भारी बारिश दर्ज की गई । करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये है। वहीं, राजधानी जयपुर में दिनभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा।
आपदा राहत प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार करौली और हिंडौन में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। प्रदेश में बारिश जनित विभिन्न हादसों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि करौली और हिंडौन में कल रात से रविवार दोपहर तक 15 इंच बारिश दर्ज की गई।
राजधानी जयपुर में भी आज भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। यहां कनोता बांध में पांच लोग बह गए। उन्हें सुरक्षित निकालने के लिये बचाव अभियान जारी है।
मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई हिस्सों में 5-6 दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई है।
विभाग ने कहा है कि आगामी 4-5 दिनों तक कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली व आपदा प्रबंधन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को अविलंब सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘राजस्थान के सभी नागरिकों की सुरक्षा - हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।’’
उन्होंने कहा ‘‘मैं सभी प्रदेशवासियों से आग्रह करता हूं कि जलाश्यों व जल भराव के क्षेत्रों से दूर रहें । बारिश में बिजली के खंभे व बिजली के तारों से दूरी बनाए रखें। बारिश के दौरान भवनों में बने बेसमेंट का उपयोग करने से बचें। बारिश के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनियों व बचाव के उपायों का विशेष रूप से ध्यान रखें।”
आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने ‘‘पीटीआई- ’’को बताया, "करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसी स्थिति है। दोनों जगहों पर कल रात से रविवार दोपहर तक 15 इंच बारिश दर्ज की गई।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)