अमृतसर में पृथक-वास में रहने के बाद घर भेजे गए 14 कश्मीरी

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जमात

जम्मू, 16 अप्रैल पाकिस्तान से लौटने के बाद पंजाब के अमृतसर में लगभग एक महीने तक पृथक-वास में रखे गए नौ चिकित्सा के छात्रों समेत 14 लोगों को कश्मीर घाटी स्थित उनके घर भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पिछले महीने लाहौर से अमृतसर पहुंचे श्रीनगर के निवासी मुश्ताक अहमद ने कहा, “अमृतसर में हमारे रहने की यथासंभव व्यवस्था करने के लिए पंजाब और जम्मू कश्मीर की सरकारों का धन्यवाद। हमें खुशी है कि हम अपने घर जा रहे हैं।”

चिकित्सा के नौ छात्रों समेत 14 कश्मीरी 19 मार्च को वाघा सीमा से होते हुए पाकिस्तान से अमृतसर आए थे और उन्हें सरकारी अधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के चलते पृथक-वास में भेज दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीरियों को एक बस में बिठा कर कश्मीर घाटी भेज दिया गया।

उन्होंने कहा कि बस के साथ सुरक्षा कर्मियों को भी भेजा गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\