देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1395 नये मामले, नौ और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, 17 नवंबर आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1395 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर मंगलवार को 8,56,159 हो गयी।

राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नौ और लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 6890 हो गयी है।

यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 7766 नए केस, 52 की मौत: 17 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 2293 मरीज स्वस्थ हो गए। इससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर आठ लाख 32 हजार 284 हो गई।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 16,985 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं ।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र दिवाली 2020 बंपर लॉटरी के परिणाम घोषित, lottery.maharashtra.gov.in पर चेक करें विनर लिस्ट.

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 के लिये कुल 92.64 लाख नमूनों की जांच की गयी है। प्रदेश में संक्रमण दर 9.24 प्रतिशत है जबकि संक्रमण मुक्त होने की दर 97.21 फीसदी है ।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 0.80 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)