देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस के 138 नए मामले

भुवनेश्वर, 27 जनवरी ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस के 138 और मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 3,34,667 पहुंच गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 81 नए मामले पृथक केंद्रों से आए हैं जबकि संपर्कों का पता लगाने के दौरान 57 संक्रमित मिले।

सबसे ज्यादा 26 मामले कटक जिले में सामने आए।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। इसलिए मृतक संख्या 1906 पर स्थिर है।

राज्य में 1281 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 3,31,427 लोग मंगलवार तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कुल 1,77,090 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है जबकि टीकाकरण के दूसरे चरण में 1,73,836 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक बिजय पाणिग्रही ने बताया कि टीकाकरण का दूसरा चरण भुवनेश्वर में बुधवार को शुरू होगा और राज्य के अन्य हिस्सों में 28 जनवरी को शुरू होगा।

नुआपड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल में 27 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी की मंगलवार को मौत हो गई। उन्हें तीन दिन पहले कोविड-19 का टीका लगाया गया था। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उनकी मौत का संबंध टीके से नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)