देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1379 नए मामले, 14 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 17 सितंबर गुजरात में कोविड-19 के 1379 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को 1,19,088 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 14 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 3,273 हो चुकी है।

यह भी पढ़े | हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा ‘नाटक’, मोदी सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया: कांग्रेस.

विभिन्न अस्पतालों से 1,652 लोगों को छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 99,808 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

विभाग के अनुसार सूरत में 280 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में 171, राजकोट में 145, जामनगर में 129 और वडोदरा में 127 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Agriculture Reform Bills Passed in Lok Sabha: लोकसभा से कृषि से संबंधित बिल पास, पीएम मोदी ने बताया इसे महत्वपूर्ण क्षण.

राज्य में 16,007 मरीजों का उपचार चल रहा है।

अहमदाबाद में संक्रमण के 171 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 34,408 हो गयी।

शहर में चार और मरीजों की मौत हो जाने से यहां पर मृतकों की संख्या 1788 हो गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)