विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोविड-19 के 136 नए मामले, कुल संख्या 44,800 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में कोविड-19 के 136 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 44,800 हो गए हैं। नए मरीजों में अधिकतर वे विदेशी कामगार शामिल हैं जो डॉर्मिटरीज में रहते हैं।

सिंगापुर, पांच जुलाई सिंगापुर में कोविड-19 के 136 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 44,800 हो गए हैं। नए मरीजों में अधिकतर वे विदेशी कामगार शामिल हैं जो डॉर्मिटरीज में रहते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए मामलों में से 18 सामुदायिक क्षेत्रों से हैं। इन 18 मरीजों में 12 कार्य वीजा वाले विदेशी नागरिक हैं लेकिन वे डॉर्मिटरीज के बाहर रहते हैं। अन्य छह मरीज सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी (विदेशी) हैं।

यह भी पढ़े | Worldwide Covid-19 Pandemic Update: विश्वभर में कोरोना महामारी के मामले हुए 1.11 करोड़ के पार, संक्रमितों का आकंडा 5.28 लाख से अधिक.

मंत्रालय के मुताबिक, सिंगापुर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 136 नए मामले सामने आने से इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 44,800 हो गए हैं। नए मरीजों में अधिकतर वे विदेशी कामगार शामिल हैं जो डॉर्मिटरीज में रहते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के बुलेटिन अनुसार नए मरीजों में सात विदेश से आए लोग हैं जिन्हें घरों में पृथक-वास में रखा गया है। इनमें भारत से आया एक व्यक्ति भी शामिल है।

यह भी पढ़े | नेपाल में कई चीनी कंपनियां विकास के काम में जुटीं, दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान जारी.

शनिवार तक देश के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 204 मरीज थे और दो मरीज सघन चिकित्सा कक्ष में हैं। कोविड-19 के हल्के लक्षण वाले 4,317 मरीज पृथक-वास या सामुदायिक केंद्र में हैं।

मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के 348 और मरीजों को अस्पतालों/सामुदायिक पृथक केंद्रों से छुट्टी दे दी गई। देश में अब तक 40,117 लोग कोविड-19 से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\