देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,358 नए मामले, 18 की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,358 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,748 तक पहुंच गई। वहीं, इसी अवधि में संक्रमण से 18 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,444 हो गई।
नयी दिल्ली, 31 अगस्त दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,358 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,748 तक पहुंच गई। वहीं, इसी अवधि में संक्रमण से 18 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,444 हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 14,389 नमूनों की जांच की गई जो प्रतिदिन के औसत 20,000 परीक्षण की संख्या से काफी कम रहा।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,024 नए मामले सामने आए थे जो अगस्त में एक ही दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले थे। शनिवार को संक्रमण के 1,954 नए मामले सामने आए थे।
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 14,626 मरीज उपचाराधीन हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 23 जून को एक ही दिन में सर्वााधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)