देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,345 नए मामले, 13 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 27 अगस्त राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 13 और मौत हुईं जिससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,005 हो गई है।

इसके साथ ही 1,345 नये संक्रमित मिलने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 76,015 हो गयी जिनमें से 14,425 रोगी उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली की महिला ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ईमेल कर दी आत्महत्या करने की चेतावनी, जानें फिर क्या हुआ?.

एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 13 और संक्रमितों की मौत हुई जिनमें जयपुर में तीन, जोधपुर-कोटा में दो दो, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई।

इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1005 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 266 हो गयी है जबकि जोधपुर में 93, बीकानेर में 70, अजमेर में 67, कोटा में 68,पाली में 42,नागौर में 41, उदयपुर में 25, अलवर में 23, धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

यह भी पढ़े | Lok Sabha: लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता होंगे गौरव गोगोई, जयराम रमेश बनाये गये राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक.

वहीं, बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 1,345 नये संक्रमित मामलों में जोधपुर में 233, जयपुर में 225,कोटा में 129, अजवर में 121, अजमेर 113, भीलवाड़ा में 55, राजसमंद में 54, पाली,सीकर में 30-30, बांसवाड़ा में 27, बीकानेर में 26, झालवाड़, प्रतापगढ़ में 25-25, बूंदी में 23, उदयपु, दौसा में 19-19, भरतपुर में 18, चूरू, नागौर में 17-17, बाड़मेर में 16, गंगानगर,सिरोही में 13-13, झुंझुनूं, डूंगरपुर, बांरा में 12-12, चित्तौड़गढ़ में 10, करौली,टोंक में नौ-नौ, धौलपुर, सवाईमाधोपुर में आठ-आठ, हनुमानगढ़, जैसलमेर में छह-छह जबकि जालौर में पांच नये मामले शामिल हैं।

राज्य में अब तक 22,28,662 लोगों के नमूने जांच के लिये गये जिनमें से 76,015 लोग संक्रमित पाये गये।

राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)