देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,326 नये मरीज सामने आए, 15 और व्यक्तियों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 1,326 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,662 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
अहमदाबाद, 13 सितंबर गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 1,326 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,662 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस महामारी से 15 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,213 हो गई।
इसके मुताबिक, इस अवधि में 1,205 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 94,010 लोग ठीक हो चुके हैं।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 68,828 नमूनों की जांच गई।
राज्य में अब तक 32,88,811 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
वहीं, विज्ञप्ति के मुताबिक, अहमदाबाद जिले में रविवार को संक्रमण के 172 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,725 हो गई।
जिले में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत के साथ ही अहमदाबाद में अब तक 1,774 लोग इस घातक वायरस के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।
विज्ञप्ति के मुताबिक, रविवार को अहमदाबाद जिले में 156 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
जिले में अब तक 27,713 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)