देश की खबरें | विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए 132 दावेदार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्‍त हो गई। आयोग के मुताबिक सभी सीटों के लिए कुल 132 उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 16 अक्‍टूबर उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्‍त हो गई। आयोग के मुताबिक सभी सीटों के लिए कुल 132 उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये है।

राज्‍य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज समाप्‍त हो गई। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्‍टूबर को की जांच की जाएगी जबकि 19 अक्‍टूबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 11,447 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की तादात बढ़कर 15,76,062 हुई, अब तक 41,502 मरीजों की मौत: 16 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी के मुताबिक सात सीटों के लिए 132 उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये है जिनमें सबसे ज्‍यादा उम्‍मीदवार अमरोहा जिले की नौगांव सादात विधानसभा क्षेत्र में जबकि न्यूनतम 14 उम्मीदवार टूंडला (फिरोजाबाद) से चुनाव मैदान में हैं। मतदान तीन नवंबर को

होगा और परिणाम सात दिन बाद घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े | NEET Result 2020 Declared: नीट परीक्षा के नतीजे घोषित, ओडिशा के छात्र शोएब आफताब ने 720 अंको के साथ रचा इतिहास, ntaneet.nic.in पर ऐसे चेक रिजल्ट.

सात विधानसभा क्षेत्रों में नौगांव सीट प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान जबकि घाटमपुर सीट कमल रानी वरुण के कोरोना संक्रमण से निधन के चलते रिक्‍त हुई जबकि टुंडला सीट प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद बनने से रिक्‍त हुई है। दुष्‍कर्म के मामले में

कुलदीप सिंह सेंगर को सजा सुनाये जाने के बाद उन्‍नाव की बांगरमऊ सीट रिक्‍त होने से उप चुनाव हो रहा है।

इसके अलावा बुलंदशहर वीरेंद्र सिंह सिरोही, जौनपुर की सीट मल्‍हनी पारस नाथ यादव और देवरिया सीट जनमेजय सिंह के निधन से रिक्‍त हुई हैं। उपचुनाव वाली सात

सीटों में छह पर 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी जबकि मल्‍हनी सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी। भारतीय जनता पार्टी ने नौगांव सादात में क्रिकेटर और राज्‍य सरकार में मंत्री रहे चेतन चौहान की पत्‍नी संगीता चौहान और बुलंदशहर में सिरोही की पत्‍नी

उषा सिरोही को उम्‍मीदवार बनाया है। बांगरमऊ में श्रीकांत कटियार को पार्टी ने मौका दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\