देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस के 131 नए मामले

तिरुवनंपुरम, 30 जून केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 131 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 4442 हो गयी ।

कन्नूर में सीआईएसएफ के नौ कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा है कि ऐसे संकेत हैं कि सामुदायिक संक्रमण हो चुका है।

यह भी पढ़े | SBI ग्राहक ध्यान दें! 1 जुलाई से ATM से कैश निकालना हो जाएगा महंगा, यहां पढ़ें डिटेल्स.

राज्य में संक्रमण से 24 लोगों की मौत हुई है ।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नए मामलों में 65 लोग विदेश से आए थे और 46 लोग दूसरे राज्यों से आए थे। दस मरीज अन्य संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल सरकार का फैसला, कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लागू रहेगा लॉकडाउन: 30 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विज्ञप्ति के मुताबिक संक्रमण से 2112 मरीज ठीक हो चुके हैं । मंगलवार को 75 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। वर्तमान में कम से कम 2304 मरीजों का उपचार चल रहा है।

मल्लापुरम में 31,000 लोगों को निगरानी में रखा गया है और वहां पर आज 32 मामलों की पुष्टि हुई ।

कन्नूर में 26, पालक्कड़ में 17, कोल्लम में 12, एर्नाकुलम में 10, अलप्पुझा में नौ, कासरगोड में आठ, तिरुवनंतपुरम में पांच, त्रिशूर और कोझिकोड में चार-चार, कोट्टायम में तीन और पत्तनमथिट्टा में एक मामला सामने आया।

पिछले 24 घंटे में 6076 लोगों के नमूने लिए गए ।

विज्ञप्ति के मुताबिक अब तक 2,31,570 लोगों के नमूनों की जांच हुई है ।

उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की केरल इकाई ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एक पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे संकेत हैं कि सामुदायिक संक्रमण हो चुका है क्योंकि दूसरों राज्यों से आए बिना लक्षण वाले लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है ।

आईएमए ने कहा कि है कि संक्रमित लोगों के उपचार में नहीं शामिल रहे स्वास्थ्यकर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है ।

आईएमए ने कहा समुदाय स्तर पर जांच हुई है लेकिन यह सीमित स्तर पर ही हुई है । बड़ी संख्या में लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनके संपर्क का पता नहीं चल पाया है ।

आईएमए ने कहा कि इसलिए जांच बढ़ायी जानी चाहिए और प्रति सप्ताह प्रति लाख पर 100 लोगों की जांच होनी चाहिए । संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों और निषिद्ध क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण होना चाहिए ।

आईएमए ने कहा कि गैर कोविड स्वास्थ्य केंद्रों सहित डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इससे समुदाय स्तर पर जांच बढ़ाने की जरूरत है।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने अगले आदेश तक मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)