हैदराबाद, 21 सितंबर तेलंगाना में कोविड-19 के 1,302 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,72,608 हो गई, जबकि संक्रमण के कारण नौ और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,042 हो गई।
राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में आये 1,302 नये मामलों में से 266 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से आए हैं, जबकि करीमनगर से 102, रंगारेड्डी से 98, सिद्धीपेट से 92 मामले आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 1,41,930 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 29,636 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन में कहा गया कि 20 सितंबर को कोविड-19 के 31,095 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 25,19,315 नमूनों की जांच हो चुकी है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मृत्यु दर 0.60 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.60 प्रतिशत है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 82.22 प्रतिशत हो गई, जबकि देश में यह 79.87 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)